उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में कांग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पूरा दमखम दिखाने की कोशिश कर रही है, यही वजह है कि पार्टी ने महिलाओं पर खासा फोकस किया है. गुरुवार 13 जनवरी को प्रियंका गांधी ने चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने महिला घोषणा पत्र के जरिए वादा किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य में सरकारी नौकरी में 40% महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही चुनावी टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी.
लड़की हूं, लड़ सकती हूं
कांग्रेस ने यूपी चुनाव से पहले ' लड़की हूं लड़ सकती हूं' ('Ladki hoon, lad sakti hoon') मुहिम शुरू किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कांग्रेस के चुनावी कैंपेन ''लड़की हूं लड़ सकती हूं'', का थीम सॉन्ग लॉन्च किया था. कांग्रेस पार्टी ने
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)