ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: चुनाव प्रचार के लिए आजम खान ने मांगी जमानत, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

सुप्रीम कोर्ट में Azam Khan का आरोप- बचे तीन जमानत आवेदनों की कार्यवाही में जानबूझकर देरी कर रही सरकार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election) से पहले, जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) ने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है ताकि वह अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकें. संसद आजम खान ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकार उन्हें आगामी चुनाव में प्रचार करने और भाग लेने से रोकने के लिए "बचे तीन जमानत आवेदनों की कार्यवाही में जानबूझकर देरी कर रही है".

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अपनी जमानत याचिका में, आजम खान ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की अदालतों में तीन अलग-अलग मामलों में जमानत याचिका दायर की गई है, लेकिन अभियोजन पक्ष "जानबूझकर लापरवाही" कर रहा है.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ दर्ज जमीन हथियाने, अतिक्रमण आदि के कई मामलों के सिलसिले में आजम खान फरवरी 2020 से ही जेल में हैं.

इससे पहले उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को पिछले शनिवार को सीतापुर जेल से रिहा किया गया था. अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भी 43 मामले दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×