ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच हुई मुलाकात, सीट शेयरिंग पर बन गई बात?

दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ऐलान हो सकता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के समीकरण बनने शुरू हो चुके हैं. जिसमें सीट शेयरिंग और गठबंधन सबसे अहम है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के बीच मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई और बात भी बन गई है. इसे लेकर जल्द औपचारिक ऐलान किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयंत चौधरी के साथ इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने दोनों की एक फोटो भी शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा - "श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर"...

पिछले कई दिनों से थी चर्चा

यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच गठबंधन की चर्चा पिछले कई दिनों से थी. बताया जा रहा था कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. हालांकि सीटों पर फंसे पेच के चलते कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा जा रहा था. लेकिन अब अखिलेश यादव की चौधरी के साथ तस्वीर और उसमें साथ चलने की बात ये से तो साफ हो गया है कि वो पेच अब सुलझ गया है. यानी दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है. जिसके बाद अब इसके ऐलान का इंतजार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक फिलहाल आरएलडी को 35 से 40 सीटों तक मिल सकती हैं. पहले ज्यादा सीटों (करीब 50) को लेकर बातचीत चल रही थी, जिसके चलते दोनों ही दलों के बीच बात नहीं बन पा रही थी. लेकिन अब लगता है कि कुछ सीटों का इजाफा कर आरएलडी को मना लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×