उत्तर प्रदेश चुनावों (Uttar Pradesh Elections) की काउंटिंग के एक दिन पहले सोनभद्र (Sonbhadra) के उप जिलाधिकारी घोरावल, रमेश कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है. चुनाव में लापरवाही बरतने के मामले में उनपर यह कार्रवाई की गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है.
जारी आदेश में लिखा गया है कि श्याम प्रताप सिंह अब घेरावल में उप जिला अधिकारी होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार बीते आठ मार्च को लोढ़ी मतगणना स्थल के बाहर तहसीलदार की गाड़ी में बैलेट पेपर व मोहर मिलने के बाद हंगामा हुआ था. जिसके बाद से मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई थी.

(अधिक जानकारी आने पर खबर को अपडेट किया जाएगा)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)