ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Election: BJP ने कैसे फिल्डिंग जमाकर किसानों-जाटों के गढ़ में भी फतेह की?

किसानों के गुस्से को कम करने में कैसे कामयाब रही बीजेपी कि टिकैत के आंसू भी काम न आए?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने 255 सीटें BJP के खाते में डाली, 111 एसपी के, आरएलडी को 8 सीटें दी, ओपी राजभर के दल को 6 सीटें, कांग्रेस को दो और मायावती को एक. वोट शेयर के मामले में बीजेपी का वोच शेयर 41.3 फीसदी है, SP का 32.1 फीसदी, बीएसपी का 12.9 फीसदी वोट शेयर है.

सवाल पश्चिम यूपी का है, बीजेपी ने वहां ऐसा क्या जादू किया जो रूठे हुए वोटर्स को बीजेपी की ओर ले लाया, जयंत चौधरी की पर्फोंमेंस कैसी रही, यही सब समझेंगे आज के एपिसोड में.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×