यो जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कया, "लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गये हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस". अखिलेश का ये गुस्सा मीडिया पर निकला है. यूपी की सुर्खियों में कल से अखिलेश नंबर वन पर हैं. ईवीएम को लेकर उन्होंने पूरे चुनाव पर सवाल उठाए हैं. लेकिन ये पूरा मामला क्या है, ईवीएम में धांधली को लेकर क्या डिबेट है इसी पर आज के एपिसोड में बातचीत करेंगे.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, elections और uttar-pradesh-election के लिए ब्राउज़ करें
ADVERTISEMENT