ADVERTISEMENTREMOVE AD

नतीजों से पहले नेताओं के दावेःचर्चा में EVM, अधिकारियों पर कार्रवाई-आज क्या हुआ?

बीएसपी के शासन में ईवीएम से चुनाव हुआ और सरकार एसपी की बनी थी- बीजेपी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मतगणना से एक दिन पहले EVM सुर्खियों में है. अखिलेश यादव द्वारा EVM पर खड़े किए गए सवाल के बाद यूपी की राजनीति गर्मा गई और प्रशासन भी सक्रिय हो गया. ईवीएम को लेकर प्रदेश में आज चार जगह कार्रवाई करने के दौरान कहीं एडीएम को तो कहीं एसडीएम को निलंबित कर दिया गया.

यहीं नहीं गोरखपुर में मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया, "सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है. पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करहल सीटी से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी सिंह बघेल ने दावा किया, "पूर्व सीएम अखिलेश खुद करहल में चुनाव हार रहे हैं और मैं जीत रहा हूं. बीएसपी के शासन में ईवीएम से चुनाव हुआ और सरकार एसपी की बनी थी. इसी तरह एसपी शासन में भी ईवीएम से चुनाव हुआ और बीजेपी की सरकार बनी. अगर ईवीएम किसी के बस में होती तो सरकारें कभी नहीं बदलती."

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश मतगणना के पहले ना खाली मशीन बाहर आती है और ना ही वोटिंग की हुई मशीने बाहर आती हैं. किसी कारणवश EVM मशीन को बाहर लाना है तो सभी राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में लाना होता है."

उन्होंने आगे कहा, "हम चुनाव आयोग में विश्वास रखते हैं लेकिन जिस तरीके से वाराणसी, उन्नाव, सोनभद्र, बरेली में EVM मशीन बाहर देखी गई और लोगों ने पकड़ा इससे कहीं न कहीं उनपर सवालिया निशान खड़े करता है."

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष, ओपी राजभर ने कहा, "ये घटना दर्शा रही है कि बीजेपी हताश होकर फर्जी तरीके से गड़बड़ी कर रही है. हमने इसकी शिकायत आयोग को दी है."

0

ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ईवीएम विलाप मंडली का हार से पहले हाहाकार शुरू हो गया है. कभी इन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए, कभी अधिकारियों पर सवाल खड़े किए. उनको कभी इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि जनता उनके साथ क्या करने वाली है.

योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, ईवीएम पर सवाल उठाकर वे (अखिलेश यादव) अपनी हार को स्वीकार कर रहे हैं. यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. ये लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "अखिलेश यादव ने जिस भाषा का सार्वजनिक तौर पर प्रयोग किया उससे साफ है कि वह हार से डर गए हैं."

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, अखिलेश यादव का दिमाग कैसे काम करता है, भगवान जानें. उन्होंने एग्जिट पोल देखे होंगे जिससे बौखला गए. हमें पहले ही पता था कि वे अंत में EVM पर ही आएंगे. ये निराशाजनक है. मुलायम सिंह यादव ने उन्हें कैसे CM बना दिया, अखिलेश सपा को खत्म करने का काम कर रहे हैं.

बता दें कि ईवीएम मामले में जहां कुल चार कार्रवाई हुई हैं उनमें बनारस शामिल है जहां से एडीएम को हटाया गया है, बरेली में आरओ, एडीएम को हटाया गया है, सोनभद्र में एसडीएम पर कार्रवाई हुई और उन्हें हटाया गया और संत कबीर नगर में लेखपाल पर मुकदमा हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×