ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव: लखीमपुर खीरी में EVM से छेड़छाड़, मशीन में डाला फेवीक्विक

लखीमपुर खीरी में EVM मशीन में एक शख्स ने फेवीक्विक डाल दिया, जिसकी वजह से मशीन बंद हो गई और मतदान रुक गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) के चौथे फेज में 59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इस दौरान, लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र से ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ की खबर सामने आई है. यहां एक ईवीएम मशीन में एक शख्स ने फेवीक्विक डाल दिया, जिसकी वजह से मशीन बंद हो गई और मतदान रुक गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी के कादीपुर प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान स्थल पर 109 नंबर कमरे में वोट डालने आए किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डाल दिया, जिससे ईवीएम मशीन बंद हो गई. इस कारण यहां घंटों तक मतदान रुका रहा. मतदान रुकने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

लाइन में खड़े कुछ मतदाताओं का कहना है कि ईवीएम मशीन पर एक नंबर के बटन पर फेवीक्विक डाला गया है, और एक नंबर वाले बटन पर समाजवादी का चुनाव चिन्ह है.

सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा भी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचे. उत्कर्ष वर्मा ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के वोट को बाधित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है.

ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डालने की सूचना मिलने पर सदर सीओ अरविंद कुमार वर्मा के साथ भारी पुलिस बल कादीपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचा. लखीमपुर खीरी एसपी, संजीव सुमन ने बताया कि ईवीएम मशीन को बदल दिया गया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इनपुट: धर्मेंद्र राजपूत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×