ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां पहले चरण का मतदान तो हो चुका है. अब इसका और आने वाले चरण के मतदान के गणित का खूब गुणा-भाग हो रहा है और आगे भी होगा. हम भी कई एक्सपर्ट्स के विचारों और उनका ज्ञान आपतक पहुंचा रहे हैं लेकिन सत्ता में कौन बैठेगा ये तय होता है जमीन से, ग्राउंड से, तो लोगों के मान में क्या चल रहा है, टेलिविजन डीबेट से दूर यूपी में ग्राउंड पर क्या माहौल है, लोग किन मुद्दों पर बात कर रहे हैं. आज इसी पर चर्चा करंगे- क्विंट के रिपोर्टर्स के साथ... जो इस समय ग्राउंड पर हैं, लोगों की नब्ज को आंकने का काम कर रहे हैं और कई किस्से भी जमा कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)