ADVERTISEMENTREMOVE AD

“EVM मूवमेंट में प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ”- वाराणसी के कमिश्नर ने मानी गलती

UP Election: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर वाराणसी समेत अन्य जिलों में EVM की हेराफेरी कर वोट चोरी का आरोप लगाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के नतीजों से पहले सूबे की राजनीति एक बार दिर सरगर्म हो गयी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर वाराणसी समेत कुछ अन्य जिलों में EVM की हेराफेरी कर वोटों की चोरी का आरोप लगाया है. ऐसे में वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए यह स्वीकार किया है कि EVM मूवमेंट में चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव ने मंगलवार, 8 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक लाइव वीडियो जारी कर वाराणसी के प्रशासन पर अवैध रूप से EVM के मूवमेंट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद वाराणसी में बीती देर रात को मतगणना स्थल के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

हंगामे के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने EVM मूवमेंट को लेकर चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के उल्लंधन की बात को तो स्वीकार किया लेकिन साथ ही सफाई भी दी कि गाड़ी में मिले EVM का इस्तेमाल चुनाव में नहीं हुआ है.

“हमारे पास उन EVM मशीन की लिस्ट है जो पोलिंग में इस्तेमाल की गयी. उसका मिलान गाड़ी में मिले EVM से कर लिया जाए. मिलान करने के बाद अगर नंबर एक निकलते हैं तो हम दोषी होंगे.”

दीपक अग्रवाल ने मीडिया के सामने दावे के साथ कहा कि पोलिंग वाले EVM में कोई गड़बड़ी हुआ हो ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि स्ट्रांग रूम पर 3 लेयर सिक्योरिटी होती है

EVM की अदला-बदली का लगाया था आरोप

वाराणसी के पहड़िया मंडी में बने स्ट्रॉन्ग रूम के अलावा खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से मंगलवार, 8 मार्च की शाम को EVM मशीनों को यूपी कॉलेज ले जाते समय हंगामा हुआ. जहां एक तरफ डीएम ने EVM की चोरी की खबरों को अफवाह बताया और कहा कि ये ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था वहीं अखिलेश यादव ने लाइव वीडियो जारी कर वाराणसी प्रशासन पर अवैध रूप से EVM के मूवमेंट का आरोप लगाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×