ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttarakhand Exit poll: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया सर्वे में BJP की वापसी

साल 2017 में इंडिया टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 46-53 सीट मिलती दिख रही थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटिंग खत्म होने के ठीक अब एग्जिट पोल आने शुरू हो चुके हैं. India Today एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में में उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाती हुई दिख रही है. बीजेपी को 36-46 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस 20-30 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Today एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में मायावती की पार्टी बीएसपी भी दो से चार सीट जीत सकती है.

इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 10 मार्च को जब असल चुनाव नतीजें आएंगे तो सीटें एग्जिट पोल के अनुमान से भी अधिक होंगी.

साल 2017 में क्या कह रहा था इंडिया टुडे एक्सिस का एग्जिट पोल

बता दें कि साल 2017 में इंडिया टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 46-53 सीट मिलती दिख रही थी और कांग्रेस को 12-21 सीटों का अनुमान था. हालांकि नतीजों पर नजर डालें तो 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर सरकार बनाई थी, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 11 सीट ही मिली थी, जबकि दो सीट अन्य के खाते में गई थी.

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में इस बार 65.10 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2017 के विधानसभा चुनावों में 65.56 वोटिंग हुई थी. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी के साथ बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवार भी टक्कर में हैं.

साल 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीट जीतकर सरकार बनाई थी, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 11 सीट ही मिली थी, जबकि दो सीट अन्य के खाते में गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×