ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड चुनाव:कांग्रेस ने बदली लिस्ट,हरीश रावत अब लालकुआं से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है, हरीश रावत अब लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे

Published
चुनाव
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा (Utterakhand Election) चुनाव के लिए 10 के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है जो अब लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने बुधवार को उत्तराखंड चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 5 प्रत्याशियों की सीटें बदली गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाला नाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है जो पहले रामनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन अब उन्हें लालकुंआ से टिकट दिया गया है.

0

बता दें कि रावत को पहले नैनीताल जिले के रामनगर विधानसभा सीट से टिकट मिला था लेकिन कुछ अंदरूनी कलह के चलते तीसरी लिस्ट में उनका विधानसभा क्षेत्र बदल लालकुआं कर दिया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में अंदरूनी कलह को दबाने के लिए पार्टी की आलाकमान के द्वारा ये फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धीरेन्द्र प्रताप ने जानकारी दी की अब रामनगर से रावत की जगह पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया गया है, डोईवाला से मोहित उनियाल का टिकट काट कर गौरव चौधरी को दिया गया है,जबकि ज्वालापुर से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर और कलाधूंगी से महेंद्र पाल का टिकट काट कर महेश शर्मा को दे दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×