बीजेपी के युवा नेता और पीलीभीत से लोकसभा उम्मीदवार वरुण गांधी ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने यूपी में बने गठबंधन पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान का जिक्र कर दिया. सुल्तानपुर में अपनी मां मेनका गांधी का प्रचार करने पहुंचे वरुण ने गठबंधन के लोगों को पाकिस्तान का बता दिया. वरुण गांधी ने इस मौके पर अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने मुलायम सिंह पर भी सैकड़ों कार सेवकों पर गोली चलाने का आरोप लगाया.
गठबंधन के लोग पाकिस्तान के
वरुण गांधी ने अपने भाषण में गठबंधन का जिक्र किया. लेकिन गठबंधन के लोगों को सीधा पाकिस्तान का बता दिया. उन्होंने कहा, 'क्या आप सब लोग भारत मां के नाम पर वोट देने को तैयार हैं, क्या आप हिंदुस्तान के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ हैं. अगर आपने गठबंधन के लोगों को जिता दिया तो ये पाकिस्तान के आदमी हैं सब.'
मुलायम सिंह को लगा कार सेवकों का श्राप
वरुण गांधी ने गठबंधन को पाकिस्तान का करार देने के बाद मुलायम सिंह को लपेटे में लिया. उन्होंने मुलायम सिंह पर कार सेवकों पर गोली चलाने का आरोप लगाया. वरुण गांधी ने कहा, 'राम भक्तों पर किसने गोलियां मारी? 500 आदमी मारे और खून बहाया. हम इस सबको कैसे भूल सकते हैं. इसीलिए उन पर शाप लगा और बेटे ने जूते मारकर बाहर कर दिया.' जब उन्होंने पूछा कि गोलियां किसने मारीं, तो वीडियो में पीछे से उनके समर्थक मुलायम सिंह का नाम ले रहे हैं.
इससे पहले भी वरुण गांधी ने सुल्तानपुर में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, आपको किसी मोनू-टोनू से डरने की जरूरत नहीं है. मैं संजय गांधी का लड़का हूं और इन जैसे लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं. उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी अलोचना हुई
वरुण यहीं नहीं रुके, उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निजी हमला भी बोल दिया. वरुण ने कहा, 'इनकी सोच है देश पर कब्जा करो और अपनी जेबें भरो. जो 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, आज ये लोग 5-5 करोड़ की गाड़ी में चलते हैं. क्या ये पब्लिक का पैसा है या इनके दादा का पैसा है? ये सब आपका पैसा है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)