सबसे तेज और सॉलिड एनालिसिस
लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. बीजेपी और एनडीए भारी बहुमत के साथ वापस सत्ता में लौटा है. बीजेपी 300 सीटों के आंकड़े को छूती दिख रही है. फिलहाल 298 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है, वहीं पांच सीटों पर लीड बनाए हुए है. कुछ सीटों पर नतीजे साफ होने के बाद एनडीए को 350 से भी ज्यादा सीटों पर जीत मिल रही हैं. पीएम मोदी को इस शानदार जीत पर दुनियाभर के नेताओं की तरफ से बधाई भी दी गई.
Lok Sabha Election Vote Counting Live Updates in Hindi
आडवाणी और जोशी पीएम मोदी ने की मुलाकात
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी के दो बड़े और वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
आडवाणी-जोशी से पीएम मोदी की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे हैं. जीत के बाद पीएम मोदी आडवाणी से पहली बार मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद पीएम पार्टी के दूसरे सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात करेंगे.
बीजेपी को 298 सीटों पर जीत, पांच पर आगे
लोकसभा चुनाव में बीजेपी 300 के आंकड़े को छूने ही वाली है. बीजेपी को अभी तक 298 सीटों पर जीत मिली है, वहीं 5 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है. इन सीटों पर जल्द नतीजे आ जाएंगे.
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि ये चुनाव दुनिया में सभी के लिए एक प्रेरणा है.