ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल चुनाव: राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष नहींलड़ेंगे चुनाव

घोष चुनाव लड़ने का जोखिम नहीं उठाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री बनते हैं तो उपचुनाव लड़ेंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि वे 27 मार्च से शुरू होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. वे पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की निगरानी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में, दिलीप घोष ने कहा कि, उनका नाम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट में नहीं है. “मेरा नाम चुनाव लड़ने के लिए घोषित हुए प्रत्याशियों की सूची में नहीं है. राज्य में पार्टी अध्यक्ष होने के नाते, पार्टी ने यह फैसला किया है कि मैं चुनाव प्रचार की देखरेख करूं.”

दिलीप घोष का यह बयान उस वक्त आया है जब बीजेपी ने कहा है कि बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी मिलेंगे.

‘जोखिम लेने से बच रहे हैं घोष’

हालांकि दिलीप घोष ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे आखिर क्यों आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने टेलीग्राफ इंडिया को बताया है कि दिलीप घोष चुनाव लड़ने का जोखिम नहीं लेना चाहेंगे और अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वे उपचुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी शासित राज्यों में अक्सर इसी पैटर्न को देखा गया है. जहां पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष, जो कि बाद में मुख्यमंत्री बने हैं, उन्होंने पहले चुनाव नहीं लड़ा है. हालांकि जब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया, तो वे उपचुनाव के जरिए 6 महीने के अंदर विधायक बने.

यह पैटर्न बीजेपी ने असम और कर्नाटक में भी फॉलो किया है.

अब तक 4 नाम तय

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर 7 घंटे तक एक लंबी मीटिंग चली, जिसमें दिलीप घोष, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा और राज्य के अन्य नेता शामिल हुए.

हालांकि, अभी तक सिर्फ 4 नाम तय हुए हैं. इनमें चंदन मंडल बौरीपुर पूर्व से नामांकन दाखिल करेंगे, बिधान पारोई फाल्टा, एक्टर पापिया अधिकारी उलूबेरिया साउथ और अनुपम घोष जगतबल्लावपुर से चुनाव लड़ेंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 मार्च 2021 है.

कौन ले सकता है घोष की जगह?

चूंकि घोष चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इसलिए कुछ ही नाम बचे हैं जो चुनाव लड़ सकते हैं. इनमें मुकुल रॉय, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और राज्य बीजेपी के महासचिव सयंतन बसु के चुनाव लड़ने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×