पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच चुनावी तल्खी बढ़ती जा रही है. टीएमसी से बीजेपी में आए सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि 'बेगम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी.' वहीं ममता बनर्जी ने अधिकारी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि- 'ज्यादा लालच अच्छा नहीं है. अधिकारी परिवार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वे न घर के रहेंगे, न घाट के.'
पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इस फेज में नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा और इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं.
‘बेगम’ ममता बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी: सुवेंदु
नंदीग्राम के खोदांबरी में चुनावी सभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला और उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, ममता बनर्जी को अक्सर ईद मुबारक कहते रहने की आदत है और इस वजह से वे लोगों को होली की बधाई देने के लिए भी होली मुबारक कहती है. ममता बनर्जी को वोट मत देना वरना बेगम को वोट दिया तो वे बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी अचानक बदल सी गई हैं और चुनाव में अपनी हार को देखते हुए अब मंदिर-मंदिर जा रही हैं. सुवेंदु अधिकारी ने वादा किया कि, अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो, योगी सरकार जैसा सख्त प्रशासन बंगाल में होगा.
“अधिकारी परिवार ना घर का रहेगा, न घाट का”
ममता बनर्जी ने भी नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में एक रैली के दौरान बीजेपी और सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साधा.
“जो संस्कृति से प्यार नहीं कर सकते, वे बंगाल में राजनीति नहीं कर सकते हैं. नंदीग्राम में गुंडागर्दी हो रही है, टीएमसी के ऑफिसों को तोड़ दिया गया. सुवेंदु अधिकारी जो करना चाहते हैं करें, लेकिन मैं शेर की तरह जवाब दूंगी, क्योंकि मैं असली बंगाल टाइगर हूं.”ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
ममता ने आरोप लगाया कि 'बीजेपी ने मुझ पर हमला किया. नंदीग्राम से किसी ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन बीजेपी ने मुझ पर हमला करने के लिए यूपी और बिहार से गुंडे बुलाए. हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं.'
ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी पर तंज कसते हुए कहा कि “ज्यादा लालच अच्छा नहीं होता है. अधिकारी परिवार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वे न घर के रहेंगे, न घाट के.”
ममता बनर्जी ने बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया.
ममता बनर्जी ने कहा कि “मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई? हमारी पार्टी महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करती है. अमित शाह ट्वीट करके कहते हैं कि, बंगाल का क्या हाल है. लेकिन यूपी में क्या स्थिति है, हाथरस में क्या हालात हैं?”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)