ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिथुन चक्रवर्ती ने चुनाव लड़ने से किया इनकार- कैलाश विजयवर्गीय

मिथुन दा ने चुनाव लड़ने से इनकार किया, अगर चाहेंगे तो चुनाव लड़ाएंगे- कैलाश विजयवर्गीय

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मिथुन चक्रवर्ती से मेरी बात हुई थी लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले 7 मार्च को कोलकाता में पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वाइन की थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि

“मेरी मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई थी उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है. अगर पार्टी निर्णय करेगी तो हम मिथुन दा से बात करेंगे और यदि वे चुनाव लड़ना चाहेंगे तो हम लड़ाएंगे.”

मिथुन से मिले थे मोहन भागवत, कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी में शामिल होने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी. 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में हुई पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे. इस मौके पर मिथुन ने कहा था कि हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×