पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम में जब वो अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई. उन्होंने कहा कि अब जख्मी पैरों के साथ वो कोलकाता वापस आ रही हैं. ममता का ये भी कहना है कि जब ये घटना उनके साथ हुई तो उस जगह कोई स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी. बहुत चोट लग गई... वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था. किसी की साजिश जरूर है. यह जानबूझकर किया गया है.ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
नंदीग्राम में ममता Vs सुवेंदु
नंदीग्राम में ममता बनर्जी का सामना उनके ही पुराने सहयोगी और वर्तमान बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से है. सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को ममता बनर्जी को नंदीग्राम के लिए बाहरी बताया. नंदीग्राम पूर्वी मिदनापुर की हाई प्रोफाइल सीट है, जहां से राज्य के दोनों दिग्गज नेता ताल ठोकेंगे. अधिकारी ने 2016 के चुनाव में तृणमूल के टिकट पर यहां से चुनाव में जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीते वर्ष दिसंबर में बीजेपी का दामन थाम लिया था.
इससे पहले, बुधवार को बनर्जी ने हल्दिया उप-मंडल कार्यालय में नंदीग्राम से तृणमूल उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. मुख्यमंत्री ने नामांकन दाखिल करने से पहले हल्दिया में 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी शामिल थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)