तमाम अटकलों के बाद अब आखिरकार मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया. कोलकाता में रविवार को पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ज्वाइन करते ही मिथुन ने अपने तेवर दिखाए.
कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रैली के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि “मैं असली का कोबरा हूं, डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे.”
मिथुन के आक्रामक तेवर
बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि, “जो आपका हक छीनेगा हम उसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे. बंगाल में रहना वाला हर आदमी बंगाली है. हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है.”
मिथुन चक्रवर्ती ने आक्रामक अंदाज में कहा कि “मैं जो बोलता हूं वो करता हूं. मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं. मैं हमला करता हूं और सामने वाला तस्वीर बन जाता है.”
बीजेपी ने मिथुन को धमकाया- टीएमसी सांसद
मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि “मिथुन चक्रवर्ती बीते जमाने के स्टार हैं. उन्होंने 4 बार पार्टियां बदलीं. मिथुन मूल रूप से नक्सली थे, इसके बाद वो सीपीएम में गए, फिर टीएमसी ज्वाइन की और राज्यसभा सांसद बने.”
सौगत रॉय ने कहा कि “बीजेपी ने मिथुन को प्रर्वतन निदेशालय के जरिए कुछ केसों में धमकाया और वे राज्यसभा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. मिथुन चक्रवर्ती की कोई विश्वसनीयता, सम्मान और लोगों पर प्रभाव नहीं है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)