ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता दिलीप घोष का ममता पर विवादित बयान, बरमूडा पहनने की सलाह

पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने ममता को साड़ी की जगह बरमूडा पहनने की सलाह दी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में चुनाव हैं, इसीलिए बयानबाजी भी लगातार धार पकड़ती जा रही है. टीएमसी और बीजेपी नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. लेकिन इसी बीच बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ घोष ने कहा है कि अगर ममता बनर्जी अपना पैर दिखाना चाहती हैं तो वो साड़ी की जगह बरमूडा शॉट्स बहन सकती हैं. बीजेपी नेता के इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है और टीएमसी हमलावर हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप घोष का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई टीएमसी नेता भी इसे शेयर कर बीजेपी को महिला विरोधी बता रहे हैं. इस वीडियो में दिलीप घोष ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट का जिक्र करते हुए दिख रहे हैं. दिलीप घोष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,

“जनता ममता का मुंह भी नहीं देखना चाहती है, इसीलिए अब वो अपना टूटा हुआ पैर दिखा रही हैं. वो साड़ी पहनती हैं, लेकिन उनका एक पैर नहीं दिख रहा है और जिसमें चोट लगी है वो नजर आ रहा है, ऐसे साड़ी पहने कभी किसी को नहीं देखा. अगर आप अपना पैर ही दिखाना चाहती हैं तो आप बरमूडा पहन सकती हैं, इससे पैर साफ दिखेगा.”

टीएमसी ने कहा- महिलाओं का सम्मान नहीं जानते बीजेपी नेता

बीजेपी नेता के इस बयान के बाद टीएमसी की तरफ से कहा गया है कि, एक महिला सीएम के खिलाफ दिए गए इस बयान से साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता ये नहीं जानते हैं कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. इसके अलावा टीएमसी ने कहा कि ऐसे भद्दे बयानों की सिर्फ दिलीप घोष से ही उम्मीद की जा सकती है.

इस बयान को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, "पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष जनसभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि, ममता दीदी साड़ी क्यों पहनती हैं, उन्हें बरमूडा शॉट्स पहनने चाहिए, जिससे उनके पैर अच्छे से दिखें.. और इन बिगड़े हुए बंदरों को लगता है कि ये बंगाल जीतने वाले हैं?"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×