हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: एक साल पहले तेलिनिपारा में हुआ था दंगा, चुनाव पर कितना असर?

करीब 3 दिन तक यहां पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच सांप्रदायिक हिंसा हुई थी

छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

जब मई 2020 में पूरा देश कोरोना महामारी का कहर झेल रहा था तो, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपारा में रहने वाले लोगों पर एक और आफत टूटकर आई. करीब 3 दिन तक यहां पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच सांप्रदायिक हिंसा हुई. इस हिंसा ने इस पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. इस पूरी हिंसा को कुछ और संस्थानों के साथ क्विंट ने भी कवर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये दंगा मुस्लिमों के लिए इसलिए दोगुनी मुसीबत लेकर आया था, क्योंकि तब उन पर लगातार आरोप लग रहे थे कि वो कोरोना फैलाने का कारण हैं. दिल्ली में तबलीगी जमात में आए कोरोना मामलों के बाद से ये ट्रेंड शुरू हुआ था.

अब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और हुगली में भी चुनाव है, तो इस मौके पर हम एक बार फिर हुगली के तेलिनीपारा इलाके में गए. की बोलचे बांग्ला सीरीज के इस एपिसोड के लिए हम उन कुछ लोगों से मिले, जिनसे दंगों के वक्त हमने बातचीत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं

जब हम दंगों के बाद तेलिनीपारा इलाके में गए थे तो तब पुलिस के कारण ज्यादा हिंदू परिवारों से मुलाकात नहीं कर पाए. इसीलिए हम इस बार सबसे पहले हिंदू परिवारों से मिलने पहुंचे. पिछली बार जो हमने जले हुए घरों की पूरी कतार देखी थी, वो अब एक या दो बेडरूम वाले घरों के रूप में रिपेयर हो चुके थे. यहां हम प्रकाश जायसवाल से मिले, जिन्होंने हमें समझाया कि उनका घर हिंदू और मुस्लिम इलाके के बीच का बॉर्डर था.

दंगे वाले दिनों को याद करते हुए प्रकाश ने बताया कि, कैसे उनके परिवार को अपनी जान बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. इसके अलावा प्रकाश पुलिस की कथित असंवेदनशीलता को भी याद करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश का कहना है कि जब उनका घर आग की लपटों में जल रहा था तो उन्होंने पुलिस से कई बार ये कहा कि उन्हें आग बुझाने दी जाए. लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी. इस घटना में घर के साथ-साथ पेशे से फोटोग्राफर प्रकाश का कैमरा भी जल गया. इसके अलावा बाकी समान भी खाक हो गया. इस सबके बदले प्रकाश को सिर्फ 10 हजार रुपये का मुआवजा मिला.

जब हमने प्रकाश से पूछा कि विधानसभा चुनावों से वो क्या चाहते हैं. तो उन्होंने कहा कि, मैं ये चाहता हूं कि सभी को एक जैसा ट्रीट किया जाए. उन्होंने दावा किया कि,

“दूसरी तरफ मुस्लिमों के मकान जले थे, जिन्हें सरकार ने पूरी तरह से बना दिया है. लेकिन हमें सिर्फ 10 हजार रुपये दे दिए गए. जिसके बाद कहा गया कि आप अपना घर बना लीजिए.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर तो बन गए, लेकिन कैसे बदलेंगे हालात?

पिछले साल दंगों में 60 साल के बुजुर्ग कमरूनिसा ने अपनी टांग खो दी, तब हम उनसे मिले थे. लेकिन अब एक साल बाद वो अपनी बुजुर्ग पत्नी के साथ वो दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं.

वहीं शाहीना ने बताया कि उनके घर को सरकार ने दोबारा बना तो दिया, लेकिन अब हालात बिल्कुल बदल चुके हैं. लेकिन दस्तावेजों को लेकर लगातार भागदौड़ कर रहे हैं. शाहीना ने वोटिंग को लेकर कहा कि इससे कुछ नहीं होगा, यहां के हालात नहीं बदलेंगे.

हालांकि दंगों की आग देख चुके लोगों का कहना है कि वो अब यहां पर शांति चाहते हैं. क्योंकि हिंसा से दोनों तरफ के लोगों का नुकसान होता है. चुनाव या किसी भी पार्टी से कुछ नहीं होगा. हमें आपस में ही शांति बनाकर रखनी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, कुछ लोग लगातार अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं. जो गलत है. जो हुआ है वो आगे कभी न हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×