ADVERTISEMENT

क्या है राजद्रोह कानून? कब-कब विवादों में रहा? 

जानिए कब-कब विवादों में रहा राजद्रोह कानून

Updated
चुनाव
3 min read
क्या है राजद्रोह कानून? कब-कब विवादों में रहा? 
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी है कि विरोध-प्रदर्शनों के दौरान आजादी के नारे लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस चेतावनी में उन्होंने राजद्रोह कानून का भी जिक्र किया है.

उन्होंने कहा है, ''उत्तर प्रदेश की धरती पर मैं इस बात को कहूंगा...धरना प्रदर्शन के नाम पर कश्मीर में जो कभी आजादी के नारे लगाते थे...अगर इस प्रकार के नारे लगाने का कार्य करोगे तो ये देशद्रोह की श्रेणी में आएगा और फिर...इस पर कठोरतम कार्रवाई सरकार करेगी.''

ADVERTISEMENT

ऐसे में सवाल उठते हैं कि देशद्रोह (राजद्रोह) कानून आखिर है क्या? यह कब-कब विवादों में रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर क्या-क्या कहा है? चलिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

क्या है राजद्रोह कानून?

इस कानून को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 124ए के तहत परिभाषित किया गया है. इसके तहत, ''कोई जो भी बोले या लिखे गए शब्दों से, संकेतों से, दृश्य निरूपण से या दूसरों तरीकों से घृणा या अवमानना पैदा करता है या करने की कोशिश करता है या भारत में कानून सम्मत सरकार के प्रति वैमनस्य को उकसाता है या उकसाने की कोशिश करता है, तो वह सजा का भागी होगा.''

भारत में इस कानून की नींव रखने वाले ब्रिटेन ने भी 2009 में अपने यहां राजद्रोह के कानून को खत्म कर दिया. जो लोग इस कानून के पक्ष में नहीं हैं, उनकी सबसे बड़ी दलील है कि इसे अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता रहा है. क्या वाकई इस दलील में दम है? चलिए इस सवाल के जवाब के लिए भारत में आजादी से पहले और बाद के कुछ मामलों पर नजर दौड़ाते हैं. 
ADVERTISEMENT

बाल गंगाधर तिलक पर तीन बार चले राजद्रोह के मुकदमे

बाल गंगाधर तिलक पर 3 बार (1897, 1908 और 1916) में राजद्रोह के मुकदमे चलाए थे. उन पर भारत में ब्रिटिश सरकार की 'अवमानना ' करने के आरोप लगे थे. ये आरोप उनके आर्टिकल्स और भाषणों को आधार बनाते हुए तय किए गए थे.

ADVERTISEMENT

आर्टिकल लिखने पर महात्मा गांधी पर चला राजद्रोह का केस

महात्मा गांधी पर साल 1922 में यंग इंडिया में राजनीतिक रूप से 'संवेदनशील' 3 आर्टिकल लिखने के लिए राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया. उन पर आरोप लगे कि उनके आर्टिकल ब्रिटिश सरकार के खिलाफ असंतोष पैदा करने वाले थे. उन्हें 6 साल जेल की सजा भी सुनाई गई.

राजद्रोह को लेकर महात्मा गांधी ने कहा था, ''कानून के जरिए लगाव को पैदा या नियमित नहीं किया जा सकता. अगर किसी का सिस्टम या किसी व्यक्ति से लगाव नहीं है तो वह अपना असंतोष जताने के लिए पूरी तरह आजाद होना चाहिए, जब तक कि वह हिंसा का कारण ना बने''

ADVERTISEMENT

केदारनाथ सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट ने की थी अहम टिप्पणी

26 मई 1953 को फॉरवर्ड कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य केदारनाथ सिंह ने बिहार के बेगूसराय में एक भाषण दिया था. राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ दिए गए उनके इस भाषण के लिए उन पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया.

1962 में सुप्रीम कोर्ट ने केदारनाथ के मामले में कहा था, ‘’किसी नागरिक को सरकार की आलोचना करने और उसके खिलाफ बोलने का पूरा हक है, जब तक कि वह हिंसा को बढ़ावा ना दे रहा हो.’’
ADVERTISEMENT

बलवंत सिंह केस भी रहा काफी चर्चा में

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या वाले दिन (31 अक्टूबर 1984) को चंडीगढ़ में बलवंत सिंह नाम के एक शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे. इस मामले में इन दोनों पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन लोगों को राजद्रोह के तहत सजा देने से इनकार कर दिया था.

ADVERTISEMENT

असीम त्रिवेदी केस में कोर्ट ने पुलिस को लगाई थी फटकार

साल 2012 में कानपुर के कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को संविधान का मजाक उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले में त्रिवेदी के खिलाफ राजद्रोह सहित और भी आरोप लगाए गए. त्रिवेदी के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था, ''आप बिना गंभीरता से सोचे लोगों को कैसे गिरफ्तार कर सकते हो? आपने एक कार्टूनिस्ट को गिरफ्तार किया और उसकी अभिव्यक्ति की आजादी का हनन किया.''

ADVERTISEMENT

अरुण जेटली के खिलाफ भी लगे राजद्रोह के आरोप

वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ साल 2015 में उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने राजद्रोह के आरोप लगाए थे. इन आरोपों का आधार नेशनल ज्यूडिशियल कमिशन एक्ट (NJAC) को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना बताई गई. महोबा के सिविल जज अंकित गोयल ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जेटली के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगाए थे. हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस केस को रद्द कर दिया था.

ADVERTISEMENT

ये भी देखें- 2019 का चुनाव नहीं है नेशनल इलेक्शन: क्विंट टाउनहॉल में प्रणय रॉय

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×