चुनाव आयोग की ओर से इलेक्शन कैंपेन पर बैन की वजह से बीएसपी चीफ मायावती मंगलवार को आगरा रैली में शामिल नहीं हो पाईं. लेकिन मायावती की गैर-मौजूदगी में उनके भतीजे आकाश आनंद ने मोर्चा संभाला. आगरा रैली में आकाश आनंद ने छोटे से भाषण के साथ एक्टिव पॉलिटिक्स में डेब्यू कर लिया है.
चुनाव आयोग ने मायावती पर 48 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगाई है, जिसकी वजह से वह आगरा रैली को संबोधित नहीं कर सकती थीं. मायावती ने इसी मौके को भुनाने की कोशिश की और अपने भतीजे को संदेश के साथ मंच पर पहला भाषण देने के लिए भेज दिया.
आगरा रैली में आकाश आनंद का पहला भाषण
आगरा में हुई महागठबंधन की रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया चौधरी अजित सिंह मंच पर मौजूद थे. लेकिन हर किसी की नजरें इन तीनों दिग्गज नेताओं के बीच बैठे एक नौजवान पर जमीं हुईं थी. मंच पर मौजूद नेताओं ने जनता से इस नौजवान का परिचय बीएसपी चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद के रूप में कराया. इसके बाद भाषण देने के लिए सबसे पहले आकाश आनंद को ही मंच पर बुलाया गया.
आकाश ने सबसे पहले जनसभा को संबोधित किया और लोगों के सामने अपनी बुआ मायावती के संदेश को पढ़ा.
आकाश ने लोगों से कहा कि उनकी बुआ आज नहीं आ सकी हैं, इसलिए वह उनका संदेश लेकर आए हैं. उन्होंने कहा, ‘बुआ का संदेश है कि आप उनके उम्मीदवारों को बड़े अंतर से जिताएं और विरोधियों की जमानत जब्त करवाएं.’ आकाश ने कहा कि यही हमारा मुख्य चुनाव आयोग को सही जवाब होगा.
BSP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं आकाश आनंद
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. बीएसपी प्रमुख ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी स्टार प्रचारक बनाया है. आकाश युवा चेहरा हैं और वे पार्टी से नौजवानों को जोड़ने का काम करेंगे.
आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. लंदन से एमबीए करने वाले आकाश को मायावती ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में सुनियोजित तरीके से लॉन्च किया था. आकाश मायावती के साथ पार्टी की बैठकों भी नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि मायावती का सोशल मीडिया अकाउंट इन्हीं की देख-रेख चलाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)