ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्ता में प्रचंड बहुमत से दोबारा लौटते ही मोदी ने ‘चौकीदार’ हटाया

‘चौकीदार’ शब्द हटाने के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लोगों का शुक्रिया भी किया

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. जनादेश ने एक बार नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिता दिया है. लेकिन ये क्या? गुरुवार को बीजेपी और एनडीए ने दोबारा सत्ता में लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' शब्द हटा दिया. लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले मोदी समेत उनके तमाम मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ दिया था. लेकिन 23 मई को जनादेश का फैसला आते ही ये शब्द हटा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में कई बार खुद को देश का 'चौकीदार' बताया था. उन्होंने कई बार कहा, "मैं आपका प्रधानमंत्री नहीं, आपका चौकीदार हूं". मोदी के इस बयान पर विपक्ष के नेताओं ने कई बार उनकी आलोचना भी की.

“भारत के लोग चौकीदार बन गए और देश की सेवा की”

'चौकीदार' शब्द हटाने के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "अब, चौकीदार आत्मा को अगले लेवल पर ले जाने का समय आ गया है. इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत के विकास के लिए काम करना जारी रखें. 'चौकीदार' शब्द मेरे ट्विटर अकाउंट से हटा दिया गया है लेकिन ये मेरा एक अभिन्न हिस्सा है. आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह है!"

मोदी ने आगे कहा, "भारत के लोग चौकीदार बन गए और देश की सेवा की. चौकीदार देश को जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार की बुराईयों से बचाने के लिए एक शक्तिशाली प्रतीक बन गया है."

बता दें, एनडीए ने इस बार चुनाव में 345 से ज्यादा सीटें हासिल की हैं. यूपीए को 100 से कम सीटें मिल रही हैं. वहीं अन्य को 100 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×