ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुरहान वानी के गांव में जीरो वोटिंग, पुलवामा हमलावर के यहां 15 वोट

बुरहान वानी के गांव में किसी ने भी नहीं डाला वोट

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर और पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी के गांव से पांचवे चरण की वोटिंग में कोई भी वोट डालने नहीं पहुंचा. ठीक ऐसे ही पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले हमलावर के गांव में भी सिर्फ 15 लोगों ने वोट डाला. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में आतंकी जिन गांवों से संबंध रखते थे, उनमें भी वोटिंग काफी कम या फिर ना के बराबर हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आतंकी संगठन के पोस्ट ब्वॉय बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पूरी घाटी में तनाव फैल गया. इसके बाद सेना और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष काफी बढ़ता चला गया. कई दिनों तक चले इसी संघर्ष में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी

आत्मघाती हमले को दिया था अंजाम

जम्मू-कश्मीर का गुंडीबाग गांव पुलवामा हमले के बाद चर्चा में आया. इस हमले को अंजाम देने वाला आत्मघाती हमलवार आदिल डार इसी गांव का रहने वाला था. आदिल डार ने जैश के इशारों पर इस खतरनाक आतंकी हमले को अंजाम दिया था. उसने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटकों से भरी कार टकराकर ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. अब उसके गांव से लोकसभा चुनाव के लिए सिर्फ 15 लोग ही वोट डालने पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनंतनाग में सिर्फ 2.38 प्रतिशत मतदान

बताया जा रहा है कि कई मतदान केंद्रों पर हालात यही रहे. जम्मू-कश्मीर के जिन इलाकों में आतंकियों की पकड़ मानी जाती है, उनमें वोटिंग प्रतिशत शून्य रहा. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पांचवे चरण में कुल 2.38 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि ये ऐसे इलाके हैं जहां लगभग हर समय सेना की हलचल रहती है. इसीलिए सेना और ग्रामीणों में काफी तनाव का माहौल रहता है. वोटिंग के दौरान भी यहां भारी सुरक्षाबल मौजूद थे. सभी ग्रामीणों से भारी संख्या में वोट डालने की भी अपील की गई थी, लेकिन हालात वही रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×