ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के समर्थन में आया बॉलीवुड

इससे पहले भी ‘उड़ता पंजाब’ के समय अनुराग कश्यप और सेंसर बोर्ड में जमकर तकरार हुई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेंसर बोर्ड ने प्रकाश झा की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया. अब इस फिल्म के समर्थन में बॉलीवुड के कई सितारे सामने आ गए हैं.

एक्टर विवेक ओबेरॉय और सुशांत सिंह जैसे कई सितारों ने सेंसर बोर्ड के इस कदम की आलोचना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सेंसरशिप केवल एक दिशा-निर्देश होना चाहिए, ऐसा नहीं कि आप कैंची या डंडा लेकर खड़े हो जाएं.
विवेक ओबेरॉय, एक्टर
0

फिल्म निर्देशक कबीर खान के मुताबिक,

सिर्फ दो या तीन लोग यह डिसाइड नहीं कर सकते कि कौन सी फिल्म सोसायटी के लिए अच्छी और कौन सी अच्छी नहीं है. यह हास्यास्पद है.
कबीर खान, डायरेक्‍टर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं एक्टर सुशांत सिंह ने मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा,

फिल्म बहुत ही सराहनीय है. इसे देखने के बाद किसी का न तो कैरेक्टर लूज होगा, न ही इससे किसी के कल्चर को कोई नुकसान होगा.
सुशांत सिंह, एक्टर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश झा ने कहा,

सेंसरसिप को हटाकर सर्टिफिकेशन की जरूरत है, कैंची चलाने की ताकत नहीं होनी चाहिए. मैं CBFC के खिलाफ ट्रिब्यूनल में अपील करूंगा.
प्रकाश झा, प्रोड्यूसर, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का

यह फिल्म जेंडर इक्‍वलिटी पर बनी है. यह चार महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह लीड रोल में हैं. इसकी डॉयरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव हैं. फिल्म ऑक्सफैम अवॉर्ड सहित अब तक कई अवॉर्ड हासिल कर चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×