ADVERTISEMENTREMOVE AD

TVF यौन उत्पीड़न मामला: अरुणाभ के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई

एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी ने मामला बतौर ‘थर्ड पार्टी’ दर्ज किए जाने की जरूरत समझी और थाने में शिकायत दी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

द क्विंट से की गई एक्सक्लूसिव बातचीत में एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि मुंबई पुलिस में उन्होंने टीवीएफ - द वायरल फीवर के सीईओ और फाउंडर अरुणाभ कुमार के खिलाफ शिकायत दी है.

अबतक अरुणाभ या टीवीएफ की ओर से इस कंप्लेन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आईपीसी के सेक्शन 354 और 509 के तहत यौन उत्पीड़न, यौन संबंधों के लिए डिमांड करने या एक महिला के अपमान करने के खिलाफ शिकायत दर्ज किए जाने की मांग की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिद्दीकी का कहना है कि यह मामला खुद पुलिस भी दर्ज कर सकती थी. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और यह बहाना बनाया कि उत्पीड़न की शिकार कोई पीड़िता सामने नहीं आ रही है. यही कारण है कि उन्होंने मामला बतौर ‘थर्ड पार्टी’ दर्ज किए जाने की जरुरत समझी और थाने में शिकायत दी.

वहीं इस मामले को लेकर टीवीएफ की कोर मेंबर निधि बिष्ट ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि इस मामले में आंतरिक जांच शुरु कर दी गई है.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब अरुणाभ कुमार की कंपनी में काम करने का दावा करने वाली एक महिला कर्मचारी ने 'ब्लॉग पोस्ट' के जरिए उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया.

इस ब्लॉग के छपने के बाद कई महिलाएं सोशल मीडिया पर सामने आने लगीं जिन्होंने अरुणाभ पर मोलेस्टेशन के आरोप लगाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×