ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल-सुनील की कहासुनी के बाद ट्विटर पर जारी है रूठने-मनाने का खेल

सुनील ग्रोवर ने कपिल से कहा, ‘‘आपको मेरी बस एक सलाह है कि जानवरों के अलावा इंसान की भी इज्जत किया करें.’’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पहले गुत्थी, अब रिंकू भाभी और डॉक्टर गुलाटी के किरदार से मशहूर सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल शर्मा का शो छोड़ सकते हैं. सुनील ग्रोवर ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कपिल की माफी का जवाब दिया है. सुनील ने ट्वीट में कहा,

भाई जी आपकी इस हरकत से मुझे वाकई बहुत दुख पहुंचा है. लेकिन एक सलाह देना चाहूंगा कि आप इंसानों को इंसानों की तरह समझा करें.

सुनील ग्रोवर ने लिखा-

भाई जी, हां आपने मुझे दुख पहुंचाया है. आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखा है. आपको मेरी बस एक सलाह है कि जानवरों के अलावा इंसान की भी इज्जत किया करें. सभी आपकी तरह सफल नहीं होते. सभी में आपकी तरह टैलेंट नहीं होता. अगर सबमें टैलेंट आ जाएगा तो आपकी अहमियत कौन समझेगा. इसलिए दूसरों की इज्जत करनी चाहिए. और अगर कोई आपको समझा रहा है, तो उसे गाली नहीं देना चाहिए. खासतौर पर महिलाओं के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिनका आपके स्टारडम से कुछ लेना-देना नहीं था. मैं आपका शुक्रिया करता हूं कि आपने मुझे यह अहसास करवाया कि यह आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें शो से बाहर कर सकते हैं. आप अपने फील्ड के बादशाह हैं. लेकिन भगवान बनने की कोशिश न करें. अपना ख्याल रखें. मेरी प्रार्थना है कि आपको आगे खूब सफलता मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल ने भी दिया जवाब

सुनील के ट्वीट करने के एक घंटे के भीतर ही कपिल शर्मा ने भी अपने मजाकिए अंदाज में जवाब दे दिया. कपिल ने कहा, “पाजी दिल जीत लिया तुस्सी. अब मेरा प्यार और ज्यादा बढ़ गया है. मुझे अकल आने के बाद मजा और ज्यादा आएगा.”

दरअसल 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी में स्टेज शो करके रविवार को भारत लौट रही थी. लौटते वक्त जब पूरी टीम बिजनेस क्लास में आराम कर रही थी तभी कपिल सुनील के पास गए और उन पर बेवजह चिल्लाने लगे. कहा जा रहा था कि कपिल ने शराब पी रखी थी.

पढ़ें- कपिल ने सुनील ग्रोवर से कहा-सॉरी पाजी, हर्ट करने का नहीं था इरादा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×