ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिन बीबर शो: मुंबई के लिए बीबर का आखिरी गाना ‘Sorry’

जस्टिन बीबर का शो लाइव नहीं देख पाए तो कोई बात नहीं, सारे अपडेट्स यहां हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्टेडियम का अनोखा नजारा

जस्टिन के साथ दर्शक गा रहे हैं 'Life Is Worth Living'

आपलोग सबसे कूल हो- जस्टिन बीबर

शोर मचाती, बावली भीड़ से यही कहा जस्टिन बीबर ने. स्टेज पर धमाल फुल ऑन चल रहा है, बीबर के साथ पूरा स्टेडियम झूम रहा है. क्विंट की टीम भी वेन्यू पर है, अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ, थोड़ा नेटवर्क खराब है लेकिन शो की कवरेज जारी रहेगी.

बीबर ने धमाकेदार एंट्री की है. आतिशबाजी के बीच बीबर व्हाइट गेटअप में स्टेज पर उतर चुके हैं. भीड़ का शोर लाजवाब है. बीबर रात 10 बजे तक परफॉर्म करेंगे...

बीबर अभी किस गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं?

दर्शकों का जोश देखिए

8:07 PM , 10 May

आलिया, अरबाज और मलाइका शो में पहुंचे

जस्टिन बीबर के शो में बॉलीवुड स्टार्स का आना शुरू हो गया है. हमारे कैमरे में कैद हुईं आलिया भट्ट. फिर दिखे अरबाज और मलाइका अरोरा खान, गौर फरमाइएगा कि अरबाज और मलाइका अलग-अलग नहीं एकसाथ आए हैं.

जस्टिन बीबर अब कुछ ही देर में स्टेज पर आएंगे.

बीबर का फीवर

Bieber Day 💜💜 #purposetourindia ❤❤ @justinbieber . . #justinbieber #purposetour

A post shared by PURPOSE WORLD TOUR MUMBAI (@purposeworldtourin) on

Bieber Day Purposetourindia ❤❤ . @justinbieber @jbcrewdotcom . . #purposetourindia #justinbieber

A post shared by PURPOSE WORLD TOUR MUMBAI (@purposeworldtourin) on

75 हजार में टिकट खरीदनेवाले होंगे निराश!

मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम खचाखच भरा है. लेकिन 75 हजार रुपये में टिकट खरीदने वालों को निराशा हाथ लग सकती है. वेन्यू के सबसे आखिर में इन्हें जगह दी गई है. स्टेज से 75 हजार की टिकट वाला स्टैंड काफी पीछे हैं और बीबर का एक बड़ा सा कंसोल बीच में रखा है. हो सकता है कि यहां बैठने वाले लोग बीबर को देख ही न पाएं. यहीं सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी आएंगे और शायद यहां का माहौल गरम भी हो!

पार्टी बस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 10 May 2017, 8:07 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×