ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर सिंह की '83' का ट्रेलर रिलीज, वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत की कहानी

83 के ट्रेलर में वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक जीत की कहानी को दिखाया गया ह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रणवीर सिंह की फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक जीत की कहानी को दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत होती है 18 जून 1983 के इस मैच से जो भारत और जिम्बॉबे के बीच खेला गया था. ट्रेलर के एक सीन में रणवीर सिंह कहते हैं कि वह वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप जीतने आए हैं तो सब मजाक बनाते हैं. इसके बाद लगातार मिलने वाली हार पर कपिल मैदान में पहने जाने वाली अपनी ड्रेस और उसके सम्मान की बात करते हैं और टीम को जीत दिलकर इतिहास रच देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच से पहले भारतीय टीम पर किस तरह दबाव था और भारत के लिए ये जीत कितनी मुश्किल थी ये दिखाया गया है. ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का तड़का भी है.

कपिल के किरदार में रणवीर सिंह काफी जंच रहे हैं, तो वहीं उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका भी रील लाइफ की पत्नी के रोल में नजर आ रही है.

0

ये फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी, कोरोना की वजह से लगातार इस फिल्म की रिलीज डेट टलती रही, लेकिन अब इसकी रिलीज का रास्ता साफ हो गया है.

भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर बेस्ड फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान कर रहे हैं और इसे फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×