ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर बनेंगे एस्ट्रोनॉट, पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री पर बनेगी फिल्म

आमिर इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही इसे प्रोड्यूस भी करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में नजर आएंगे. राकेश शर्मा की लाइफ पर बनने वाली फिल्म का टाइटल 'सैल्यूट' होगा. आमिर इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही इसे प्रोड्यूस भी करेंगे. 'दंगल' फिल्म की सफलता के बाद आमिर की ये दूसरी बायॉपिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर खान ने शनिवार को इस फिल्म के संबंध में सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला से मुलाकात की. ये फिल्म 'आमिर खान प्रोडक्शन्स' के बैनर तले बनेंगी. आमिर के अलावा सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला भी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे. आमिर खान रंग दे बसंती, डेहली बेली, पीके और दंगल जैसी फिल्में बना चुके हैं.

0

कौन हैं राकेश शर्मा?

राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं. राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पंजाब के पटियाला में हुआ था. वो 1970 में इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुए थे. इसके बाद, 3 अप्रैल 1984 को उन्होंने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी और अंतरिक्ष में करीब 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट बिताकर वापस लैटे थे.

अंतरिक्ष से वापस आने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है. इस पर राकेश शर्मा ने कहा था, 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा'.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×