बॉबी देओल और फिल्म निर्माता प्रकाश झा को जोधपुर की एक अदालत ने आश्रम वेब सीरीज के खिलाफ दर्ज मामले में नोटिस जारी किया है. इस केस की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी.
क्या है मामला?
कुछ समय पहले प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, इस ट्रेलर पर आपत्ति जताते हुए करणी सेना ने सीरीज के निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस भेजा था, इस नोटिस में लिखा गया था कि वेब सीरीज 'आश्रम' हिंदुओं की मान्यताओं और उनके रीति-रिवाजों को ठेस पहुंचाती है. करणी सेना ने बैन की मांग की थी
दावा किया गया था कि सीरीज में दिखाई गई आश्रम की व्यवस्था आज की पीढ़ी के सामने गलत उदाहरण पेश कर रही है. करणी सेना की मांग थी कि इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को फौरन बैन किया जाए और रिलीज किए ट्रेलर को भी वापस लिया जाए.
नोटिस में करणी सेना ने 'आश्रम' के पहले सीजन पर भी सवाल उठाए गए थे. उन्होंने नोटिस में लिखा कि पहले सीजन में आश्रम व्यवस्था को लेकर कई आपत्तिजनक चीजें दिखाई गईं थीं और यही काम सीजन 2 में भी जारी है. दरअसल वेब सीरीज में बॉबी देओल को एक ढोंगी बाबा के किरदार में दिखाया गया है और वह सभी गलत काम करता है महिलाओं का शोषण आदि करता है और करणी सेना ने इसी बात पर आपत्ति जताई. वेब सीरीज का दूसरा सीजन 11 नवंबर को रिलीज हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)