ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज बड़ी मुश्किल में: रईस पर लगा ग्रहण

हालांकि सेंसर बोर्ड ने ऐ दिल है मुश्किल को UA सर्टिफिकेट दे दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल, अगर आप मल्टीप्लेक्स में देखने का प्लान बना रहे हैं तो ठीक है लेकिन अगर आप छोटे शहर में रहते हैं और आपके पास सिंगल स्क्रीन सिनेमा का ही ऑप्शन है तो शायद ये फिल्म इस दीवाली आपने नसीब में नहीं.

ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी कलाकारों का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से रोकने का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान हैं जिसकी वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग पर संकट मंडरा रहा है.

एसोसिएशन रिलीज के पक्ष में नहीं

'सिनेमा ऑनर्स और एग्ज‍िबि‍टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' ने निर्माता करण जौहर की इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है. क्योंकि देश के ज्यादातर सिंगल स्क्रीन ऑनर एग्ज‍िबि‍टर्स एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं इसलिए छोटे शहर में रहने वाले लोग फिल्म नहीं देख पाएंगे.

सेंसर बोर्ड ने ऐ दिल है मुश्किल को UA सर्टिफिकेट दे दिया है.

सुरक्षा कारणों के कारण हम इस फिल्म रिलीज करने के पक्ष में नहीं हैं. पाकिस्तानी कलाकारों वाली किसी भी फिल्म को रिलीज करना इस समय एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
एग्ज‍िबि‍टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया

विरोध के चलते इस फिल्म को देशभर में मात्र 400 स्क्रीन ही मिल पाएंगी. महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में रिलीज नहीं किया जा सकेगा. एसोसिएशन यह भी चाहती है कि बाकी राज्यों में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाए. इसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म रईस की रिलीज पर भी खतरा मंडरा रहा है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा

विरोध के बाद चुपके से पाकिस्तान लौटे फवाद खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×