ADVERTISEMENTREMOVE AD

'तालिबान को पाकिस्तान ने मजबूत किया' - अफगानिस्तान की पॉप स्टार आर्यना सईद

पॉप स्टार ने अफगानों की मदद करने के लिए भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban in Afghanistan) के कब्जे के बाद वहां से बच निकलने वालीं पॉप स्टार आर्यना सईद ने तालिबान को मजबूत बनाने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है. उन्होंने मौजूदा संकट के दौरान अफगानों की मदद करने के लिए भारत के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया.

15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था. काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में पॉप स्टार आर्यना सईद ने कहा, "मैं पाकिस्तान को दोष देती हूं. सालों से, हमने वीडियो देखे हैं, सबूत देखे हैं कि तालिबान को मजबूत बनाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हर बार जब हमारी सरकार तालिबान का सामना करती है, तो वो पहचान देखते हैं और ये एक पाकिस्तानी व्यक्ति होता है. इसलिए ये स्पष्ट है कि मैं पाकिस्तान को दोष देती हूं और उम्मीद करती हूं कि वो पीछे हट जाएंगे और अब अफगानिस्तान की राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करेंगे."

उन्होंने ये भी दावा किया कि तालिबान आतंकियों को पाकिस्तान से निर्देश और ट्रेनिंग दी जा रही है. सईद ने कहा, "उन्हें पाकिस्तान से निर्देश दिया जा रहा है. उनके ठिकाने पाकिस्तान में हैं जहां उन्हें ट्रेनिंग मिलती है. मुझे उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, सबसे पहले उनके फंड में कटौती करेगा और तालिबान को फंडिंग के लिए पाकिस्तान को और फंड मुहैया नहीं करेगा."

अफगानिस्तान संकट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हल ढूंढने की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि वो पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे. मुझे लगता है कि हम अफगानिस्तान में ये परेशानियां पाकिस्तान की वजह से झेल रहे हैं."

भारत को बताया 'सच्चा दोस्त'

आर्यना सईद ने भारत को 'सच्चा दोस्त' बताते हुए कहा, "भारत हमारे हमेशा लिए अच्छा रहा है. वो एक सच्चा दोस्त रहा है, हमारे लोगों, यहां तक कि शरणार्थियों के लिए भी बहुत मददगार रहे हैं. अफगान लोग, जो पहले भारत में रहे हैं, उन्होंने हमेशा देश और उसके लोगों के बारे में अच्छी बातें की हैं. अफगानिस्तान की ओर से, मैं भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहती हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×