ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्सिंग कोच के बाद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रोल में दिखेंगे माधवन

फिल्म स्टीवन स्पिलबर्ग की ‘कैच मी इफ यू कैन’ की तर्ज पर बनने वाली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म ‘साला खड़ूस’ में गुस्सैल बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाने के बाद अब आर. माधवन अगली फिल्म में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम की भूमिका में नजर आने के लिए तैयार हैं.

‘विक्रम वेद’ नाम की यह फिल्म एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम की कहानी है, जो वेद नाम के अपराधी का पीछा करता है. वेद की भूमिका विजय सेतुपति निभाएंगे.

फिल्म स्टीवन स्पिलबर्ग की ‘कैच मी इफ यू कैन’ की तर्ज पर बनने वाली है.
‘साला खड़ूस’ के दृश्य में आर माधवन

विक्रम वेद को YNOT स्टूडियो के शशिकांत प्रोड्यूस करेंगे.

शशिकांत और मैडी की अच्छी पटती है. सबसे पहले शशि ने ही पहले सुधा कोंगरा की स्क्रिप्ट ‘इरुधि सुत्रु’ को ग्रीन सिग्नल दिया, जिसके बाद मैडी ने इसे स्पोर्ट्स ड्रामा को तमिल और हिंदी, दो भाषाओं में बनाने के लिए राजकुमार हिरानी से बात की. यह टीम अब विक्रम वेद में उसी जादू को दोबारा चलाने के बारे में सोच रही है.
इंडस्ट्री सूत्र

शशिकांत फिलहाल इस फिल्म के लिए बॉलीवुड में प्रोड्यूसर तलाश रहे हैं, ताकि फिल्म को तमिल और हिंदी, दोनों भाषाओं में एकसाथ बनाया जा सके.

मजेदार कॉमेडी की अच्छी खासी डोज के साथ ये फिल्म स्टीवन स्पिलबर्ग की ‘कैच मी इफ यू कैन’ की तर्ज पर बनने वाली है.

फिल्म की स्क्रिप्ट पुष्कर और गायत्री पूरी कर चुके हैं. अप्रैल में आधिकारिक घोषणा के बाद शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×