ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां तुझे सलाम, दूसरी पारी में तुम ही आती हो काम 

बॉलीवुड में कमबैक करने के बाद इन एक्ट्रेस ने मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मां तुझे सलाम..ये लाइन तो हर एक की जुबां पर होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड से भी इस लाइन का एक खास रिश्ता है. आप सोच रहे होंगे कि हम किसी फिल्म की बात कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. हम बात कर रहे हैं उन बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की जिन्होंने अपने करियर से लंबा ब्रेक लेने के बाद इंडस्ट्री में कमबैक किया है.

इन अभिनेत्रियों ने शादी की, उम्र की उस दहलीज को भी पार किया जिसके बाद कहा जाता है कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को फिल्में नहीं मिलती. इन सब बातों को दरकिनार करते हुए इन अभिनेत्रियों ने फिर से बॉलीवुड में दमदार वापसी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम उम्र, सेक्सी लुक जैसी बॉलीवुड डिमांड को पछाड़ते हुए इन एक्ट्रेसेस ने मांओं का किरदार निभाया और ऑडियंस पर अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने में कामियाब रहीं. हाल ही में रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म 'मातृ' और श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. इन दोनों फिल्मों में भी कहानियां एक मां के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आ रही है. ऐसी कई मशहूर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद मां के रोल प्ले कर पूरी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली.

जानिए ब्रेक के बाद बॉलीवुड में मां के रोल में एंट्री करने वाली एक्ट्रेसेस

0

1) काजोल-फना (2001)

बॉलीवुड में  कमबैक करने के बाद इन एक्ट्रेस ने मनवाया अपनी  एक्टिंग का लोहा 
फिल्म फना का पोस्टर (फोटो:Twitter)

फिल्म कभी खुशी कभी गम के बाद काजोल ने फिल्मी दुनिया से एक लंबा ब्रेक ले लिया था इसी दौरान काजोल ने एक बेटी को भी जन्म दिया. 2006 में काजोल ने फिल्म फना से अपनी धमाकेदार वापसी की. इस फिल्म में काजोल एक अंधी लड़की और मां की भूमिका में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे. फिल्म सुपरहिट हुई और साथ ही एक और फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस काजोल की झोली में आ गिरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2) श्रीदेवी-'इंग्लिश-विंग्लिश (2012)

बॉलीवुड में  कमबैक करने के बाद इन एक्ट्रेस ने मनवाया अपनी  एक्टिंग का लोहा 
फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ का पोस्टर (फोटो:Twitter)

श्रीदेवी ने 'इंग्लिश-विंग्लिश' से बॉलीवुड में साल 2012 में कमबैक किया इस फिल्म के बाद भी श्रीदेवी ने पांच साल का ब्रेक लिया और फिल्म 'मॉम' से एक बार फिर वापसी कर रही हैं.

फिल्म 'मॉम' में भी श्रीदेवी मां के किरदार में नजर आएंगी. अपनी पिछली फिल्म "इंग्लिश विंग्लिश’ में श्रीदेवी ने एक मॉडर्न और इंग्लिश बोलने वाले परिवार में फिट होने की कोशिश कर रही दब्बू पत्नी और मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म को कई अवॉर्ड से नवाजा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3) तब्बू-हैदर-(2014)

बॉलीवुड में  कमबैक करने के बाद इन एक्ट्रेस ने मनवाया अपनी  एक्टिंग का लोहा 
फिल्म हैदर ( फोटो:YouTube)

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' में तब्बू ने एक मां का रोल अदा किया है. हालांकि इस फिल्म से पहले तब्बू ने हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ पाई की थी लेकिन बॉलीवुड की फिल्म 'हैदर' तब्बू की कमबैक फिल्म मानी जाती है. फिल्म में तब्बू ने शाहिद की मां का किरदार निभाया था. फिल्म ने भले ही सिर्फ लागत भर कमाई की लेकिन एक मां के किरदार को तब्बू ने बखूबी निभाया था. इस रोल ने उनके अभिनय में चार-चांद लगा दिया था.

4) ऐश्र्वर्या राय-जज्बा-(2015)

बॉलीवुड में  कमबैक करने के बाद इन एक्ट्रेस ने मनवाया अपनी  एक्टिंग का लोहा 
फिल्म ‘जज्बा’ का पोस्टर ( फोटो:Twitter)

ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगभग पांच साल बाद संजय गुप्ता की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जज्बा’ से बड़े पर्दे पर वापसी की. इस फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील के किरदार में नजर आईं थी जिसमें उन्होंने एक सिंगल मां का किरदार निभाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5)रवीना टंडन- मातृ (2017)

रवीना टंडन एक अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. रवीना की अपकमिंग फिल्म 'मातृ' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक मां की अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई को दिखाया गया है. रवीना की यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×