कॉमेडी ग्रुप AIB ने नया बयान जारी किया है. अपने बयान में AIB ने बताया कि उनका यूट्यूब चैनल फिल्हाल के लिए बंद हो गया है, साथ ही तन्मय भट्ट सीईओ पद से हट गए हैं. पिछले साल #MeToo के तहत कॉमेडी ग्रुप All India Bakchod के सीईओ तन्मय भटट् और को-फाउंडर गुरसिमरन खंभा पर महिलाओं से सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे. इसके बाद से ही AIB ने कोई नया कंटेंट नहीं बनाया था.
तन्मय भट्ट अब AIB के सीईओ के पद से हट गए हैं. वहीं कंपनी के को-फाउंडर गुरसिमरन खंभा अब AIB से अलग हो गए हैं और कंपनी के साथ इंडिपेंडेंट काम करेंगे.
सोशल मीडिया पर जारी बयान में AIB ने बताया कि अब कंपनी को रोहन जोशी और आशीष शाक्या संभालेंगे. आने वाले समय में AIB का कोई वीडियो नहीं आने वाला है. अपने बयान में कहा कि भविष्य में उसके यूट्यूब चैनल पर ऑडियंस को कोई नए वीडियो नहीं मिलेंगे.
पिछले साल लगेे थे तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खंबा पर आरोप
#MeToo मूवमेंट के तहत कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बावजूद AIB ने उसे अपने वीडियो में शामिल किया. ऐसा कहा गया था कि जिस लड़की ने उत्सव चक्रवर्ती पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं उसके बारे में तन्मय भट्ट को पूरी जानकारी थी.
वहीं गुरसिमरन पर एक लड़की ने 2015 और 2016 के बीच यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. आरोप था कि दो अलग-अलग बार खंभा ने महिला के साथ जबरदस्ती की और फिर महिला को उसे धक्का देकर दूर करना पड़ा. फिर उसके बाद खंभा ने उसको कॉल करना शुरू किया, इमोशनल ब्लैकमेल किया और 5 महीनों तक गाली गलौज की.
तन्मय पर लगे आरोपों के की जांच के लिए AIB ने एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने तन्मय भट्ट पर निलंबन लगाया था, जो अब हटा लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद तन्मय अब सीईओ के पद से हट गए हैं.
गुरसिमरन खंभा के आरोपों की जांच एक एक्सटर्नल कमेटी कर रही थी, लेकिन जांच के दौरान खंभा ने प्रक्रिया से परेशानी बताते हुए इससे अलग हो गए, जिस कारण गुरसिमरन खंभा पर जांच पूरी नहीं हो पाई है.
AIB ने कहा कि अक्टूबर में कंपनी के सदस्यों पर आरोप लगने के बाद उनके पार्टनर्स ने उनसे हाथ खींच लिए और नए प्रोजेक्ट के लिए कंपनी के पास कोई पैसा नहीं बचा. कंपनी के इनवेस्टमेंट से भी कंपनी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और बिजनेस लगभग खत्म हो गया. इस कारण AIB को अपनी पूरी टीम को हटाना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)