एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की 11 साल की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने हाल ही में कई YouTube चैनलों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था और बच्चन परिवार ने आराध्या की सेहत को लेकर फेक न्यूज फैलाने वाले YouTube चैनलों के खिलाफ याचिका दायर की थी. वहीं अब इस मामले में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, ऐश्वर्या ने ‘पोन्नियन सेलवन 2’ (PS2) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- गलत खबरें अनावश्यक और असंवेदनशील हैं.
यह अच्छी बात है कि मीडिया सिर्फ उन्हीं बातों को तवज्जो दे रही है, जो सही है. मुझे उम्मीद है कि आप लोग इस तरह की खबरों को आगे नहीं दिखाएंगे और ऐसी फेक न्यूज को प्रमोट नहीं करेंगे. नकारात्मक खबरों को पहचानने और उन्हें प्रमोट ना करने के लिए शुक्रिया. गलत खबरें अनावश्यक और असंवेदनशील हैं. प्लीज इस तरह की खबरों को आगे ना बढ़ने दें. आप लोगों के सहयोग और समझदारी के लिए धन्यवाद.एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन
कोर्ट ने चैनलों को फेक न्यूज हटाने का दिया था आदेश
बता दें कि आराध्या बच्चन बीते दिनों काफी चर्चा में रही थीं, जब उनकी सेहत को लेकर एक फेक न्यूज वायरल हुई थी. हालांकि इसे लेकर बच्चन परिवार ने नाराजगी जाहिर की और उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन YouTube चैनलों को फेक न्यूज हटाने का आदेश दिया था. साथ ही इस तरह की फर्जी खबरों को लेकर चैनल को फटकार लगाई थी.
2011 पैदा हुई थी आराध्या
साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शादी के बंधन में बंधे थे और 16 नवम्बर, 2011 को उनके घर आराध्या का जन्म हुआ था. वहीं आराध्या को हाल ही में अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' समारोह में देखा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)