न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) के सामने पेश हुईं हैं. बता दें कि ED ने उन्हें समन किया था. ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) को 20 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश होना था.
पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या को जो समन भेजा गया था.
पनामा पेपर लीक जांच में पता चला था कि कैसे टैक्स बचाने के लिए कंपनी का सेटअप किया गया था.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने इस मामले में प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.
पहले भी भेजा गया समन
ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने पिछले महीने 9 नवंबर को भी अंडर सेक्शन 37 फेमा के तहत समन किया था. ये समन मुंबई स्थित प्रतीक्षा बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था और 15 दिन में जवाब देने को कहा गया था.
सूत्रों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसका जवाब ईमेल के जरिए ED को दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)