ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन ने बताया पहले बिना स्क्रिप्ट कैसे करते थे फिल्म?

Ajay Devgan Birthday: 2 अप्रैल 1969 को जन्में अजय देवगन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1991 में की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेता, फिल्म निर्माता और निदेशक अजय देवगन (Ajay Devgan) का रविवार, 2 अप्रैल 54वां जन्मदिन है. 2 अप्रैल 1969 को जन्में अजय देवगन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1991 में की थी. पद्मश्री से सम्मानित अजय देवगन ने "द कपिल शर्मा" शो में 90 के दशक को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने बिना स्क्रिप्ट के भी कई फिल्में की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ऐसा लगा जैसे लेखक ऑडिशन दे रहे हों'

अजय देवगन ने कहा कि जब लेखक कहानी सुनाने आते थे और वह अपनी स्क्रिप्ट को ऐसे पेश करते थे जैसे कि वह ऑडिशन दे रहे हों. अजय, जिन्होंने 90 के दशक में फूल और कांटे, जिगर, सुहाग, दिलजले, प्यार तो होना ही था, हम दिल दे चुके सनम समेत कई हिट फिल्में दी हैं. उस दौर की आज से तुलना करते हुए कहा कि कई बार उन्हें बिना किसी खास स्क्रिप्ट के किसी खास सीन की जानकारी दे दी जाती थी.

उन्होंने कहा, "90 के दशक की शुरूआत में, निर्देशकों के लिए यह असामान्य नहीं था कि वह अभिनेताओं को सीन का सामान्य विचार दें और फिर उन्हें विशिष्ट स्क्रिप्ट के बिना अपनी पंक्तियों और कार्यों को सुधारने की अनुमति दें. मैंने ऐसी फिल्मों में भी अभिनय किया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×