ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजय देवगन के पिता, फेमस एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का देहांत

बॉलीवुड के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का मुंबई में देहांत हो गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का मुंबई में देहांत हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है.

बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे वक्‍त से बीमार चल रहे थे और मुंबई के सूर्या हॉस्पिटल में एडमिट थे. फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने वीरू देवगन को श्रद्धांजलि दी है.

अशोक पंडित, तरण आदर्श, कुणाल कोहली समेत कई लोगों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन थे वीरू देवगन?

अजय देवगन के पिता, वीरू देवगन, फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर स्टंट डायरेक्टर्स में से एक थे. उन्होंने करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ करने का काम किया था.

अजय की 'फूल और कांटे' समेत इसमें कई सुपरहिट फिल्में शुमार हैं. इसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित भी किया गया था.

उन्होंने साल 1999 में ‘हिंदुस्तान की कसम’ डायरेक्ट की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था.

अजय देवगन के पिता ने सिर्फ डायरेक्शन नहीं, बल्कि फिल्मों में एक्टिंग भी की है. उन्होंने ‘क्रांति’, ‘सिंहासन’ और ‘सौरभ’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है.

जानकारी के मुताबिक, विले पार्ले वेस्ट श्मशान में सोमवार शाम 6 बजे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×