ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षरा सिंह को आलू-चाट से इश्क, मुंबई में दिखा खेसारी का लिट्टी चोखा 'लव'

अक्षरा सिंह का गोल-गप्पा और खेसारी का लिट्टी-चोखा खाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार हैं. दोनों लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं और दोनों देसी फूड्स के भी काफी शौकीन हैं. दोनों सुपरस्टार्स के खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और पसंद किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाने की शौकीन हैं अक्षरा

भोजपुरी फिल्म की ग्लैमरस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को गोल गप्पे और आलू-चाट काफी पसंद हैं. झारखंड की राजधानी रांची में ये देखने को मिला. अक्षरा एक रोड साइड लगे चाट के ठेले पर गोल-गप्पे और आलू-चाट एन्जॉय करती नजर आईं.

दरअसल, अक्षरा झारखंड के डाल्टनगंज में आयोजित अपना शो खत्म करने के बाद रांची लौट रही थीं, इस दौरान उन्हें हिनू चौक के पास एक पानी पूरी वाला दिख गया. पानी पूरी देखकर अक्षरा से रहा नहीं गया और उन्होंने गाड़ी रुकवाकर पानी पूरी एन्जॉय की.

इसके बाद जब अक्षरा ने पानी पूरी वाले से आलू चाट के बारे में पूछा तो दुकानदार ने मना कर दिया. लेकिन अक्षरा आलू चाट खाने के पूरे मूड में थीं. जब मामला पसंद का हो तो कोई कैसे खुद को रोके. फिर क्या था, अक्षरा ने दुकानदार को अपनी रेसिपी बतानी शुरू की और फिर चाट बनकर हो गया तैयार.

खेसारी का लिट्टी-चोखा लव

अक्षरा को जहां आलू चाट पसंद है तो खेसारी लाल लिट्टी-चोखा के दीवाने हैं. खेसारी कहीं भी रहें लिट्टी-चोखा खाने का अड्डा ढूंढ ही लेते हैं. मुंबई में भी खेसारी ने लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा. आपको जानकर हैरानी होगी की जिस जगह पर खेसारी ने लिट्टी चोखा खाया वहां के शेफ को उन्होंने ही लिट्टी चोखा बनाना सिखाया है. खेसारी कहते हैं कि जब भी उन्हें मुंबई में रहते हुए लिट्टी-चोखा खाना होता है वह यहीं आते हैं.

लिट्टी-चोखा से खेसारी लाल यादव का रिश्ता पुराना है. भोजपुरिया सुपर स्टार बनने से पहले खेसारी दिल्ली में लिट्टी चोखा बेचा करते थे. वहीं खेसारी लिट्टी-चोखा नाम से फिल्म भी बना चुके हैं. खेसारी का लिट्टी-चोखा खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×