ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘टॉयलेट’ से अक्षय की निकल पड़ी, बनी खिलाड़ी कुमार की टॉप फिल्म

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले अक्षय की फिल्म 'राउडी राठौर' ने कमाई के मामले में पहले पायदान पर खड़ी थी. फिल्म 'राउडी राठौर' की अभी तक की कुल कमाई 131 करोड़ रुपये है, वहीं 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने अब तक 133.60 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि अक्षय की फिल्म राउडी राठौर और टॉयलेट में काफी फर्क है. राउडी राठौर आज से करीब पांच साल पहले एक जून 2012 को रिलीज हुई थी. वहीं टॉयलेट अभी हाल ही में 11 अगस्त 2017 में रिलीज हुई है.

राउडी राठौर चार्टबस्टर गानों और एक्शन से सजी फिल्म थी जबकि फिल्म ‘टॉयलेट’ एक सामाजिक मुद्दे पर बेस्ड है.

अक्षय की टॉप-5 फिल्में

  • टॉयलेट: एक प्रेम कथा- 133.60 करोड़
  • राउडी राठौर- 131.00 करोड़
  • एयरलिफ्ट- 129.00 करोड़
  • रुस्तम- 127.42 करोड़
  • जॉली एलएलबी2- 117.00 करोड़

अक्षय कुमार ने 50 की उम्र पूरी कर ली है. अब उनकी अगली फिल्म 'गोल्ड' आएगी, जो अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.

सामाजिक मुद्दे पर बेस्ड है टॉयलेट

निर्देशक नारायण सिंह ने फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के जरिए समाज की एक बहुत बड़ी समस्या को उजागर किया है. फिल्म में स्वच्छ भारत अभियान के मुद्दे को उठाते हुए देश में जगह-जगह टॉयलेट बानाने के लिए जोर दिया गया है. फिल्म की कहानी है मथुरा के पास मंडगांव गांव की जिसमें तीन मुख्य लड़ाई के कारण हैं पति (अक्षय कुमार), पत्नी (भूमि पेडनेकर) और टॉयलेट.

इस फिल्म में भी आम बॉलीवुड फिल्मों की तरह पहली नजर का प्यार, हीरोइन के आगे-पीछे घूमना और चट मंगनी- पट ब्याह होता है. लेकिन असल में परेशानी तब शुरू होती है जब फिल्म की हीरोइन को ये पता चलता है कि लोगों को टॉयलेट के लिए घर के पास खेतों में जाना पड़ता है. फिर क्या बीवी ने पति को अल्टीमेटम दे डाला शौच नहीं तो बीवी नहीं. इसके साथ ही फिल्म में अनुपम खेर, दिवियेन्दू शर्मा, सुधीर पांडे, राजेश शर्मा और आयशा रजा मिश्रा का भी किरदार है.

ये भी पढ़ें: टॉयलेट और पैड मैन के बाद अक्षय कुमार बने ‘प्रेग्नेंट मैन’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×