ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु की बायोपिक में कोच पुलेला गोपीचंद का रोल निभा सकते हैं अक्षय

सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2013 में पहली बार हिस्सा लिया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीवी सिंधु पर बायोपिक बनने की खबर है और खास बात ये है कि इस फिल्म में सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद का रोल अक्षय कुमार के निभाने की चर्चा चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधु की ऐतिहासिक जीत के बाद उन पर फिल्म बनाने की खबर है और इस फिल्म में खास रोल के लिए अक्षय को चुना गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने 25 अगस्त को बासेल (स्विट्जरलैंड) में BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. इस जीत के साथ ही सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं.

सिंधु की जीत के बाद अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर उनको बधाई दी थी, तभी से ऐसी खबरें आने लगीं कि अक्षय सिंधु की बायोपिक में काम करने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

कुछ दिन पहले सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद से जब बायोपिक की चर्चा की गई थी, तब उन्होंने कहा था कि वो अक्षय कुमार कोे बेहद पसंद करते हैं और अगर अक्षय उनका रोल निभाते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी.

सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2013 में पहली बार हिस्सा लिया था. उसके बाद से अब तक वह इसमें 21 मैच जीत चुकी हैं. उनसे ज्यादा अब तक इस टूर्नामेंट में विश्व की किसी भी महिला खिलाड़ी ने मेडल नहीं जीते हैं.

गौरतलब है कि गोपीचंद भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच हैं. वे पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन रह चुके हैं. उन्हें साल 1999 में अर्जुन अवॉर्ड, साल 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, 2009 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड और साल 2014 में पद्मभूषण पुरस्कार मिल चुका है. सिंधु की ऐतिहासिक जीत के बाद अक्षय ने ट्विटर पर उन्हें बधाई भी दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×