ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋचा चड्ढा-अली फजल के घर गूंजने वाली है किलकारी, फैंस को खास अंदाज में दिया 'गुड न्यूज'

ऋचा चड्ढा और अली फजल बनने वाले हैं मम्मी-पापा, साल 2022 में दोनों ने की थी शादी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के घर किलकारी गूंजने वाली है. दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. इसकी जानकारी बॉलीवुड कपल ने शुक्रवार, 9 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर कोलैब करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा था, "1 + 1 = 3". एक अन्य तस्वीर पोस्ट में दोनों एक-दूसरे को प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस तस्वीर में बेबी बंप की एक इमोजी भी है.

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया में सबसे तेज आवाज है."

साल 2022 में हुई थी शादी

ऋचा और अली ने साल 2022 में शादी की थी. ऋचा और अली की पहली मुलाकात 2012 में 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. और सात साल तक डेट करने के बाद अली ने 2019 में ऋचा को प्रपोज किया था.

यह कपल पेशेवर मोर्चे पर भी मजबूत हो रहे हैं. उनके होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में बड़ी जीत हासिल की. इसे वर्ल्ड ड्रामेटिक एंट्री में ऑडियंस अवॉर्ड के साथ इसकी मुख्य एक्ट्रेस प्रीति पाणिग्रही को स्पेशल जूरी अवार्ड मिला.

'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' शुचि तलाती द्वारा लिखित और निर्देशित है.

अली ने हॉलीवुड में भी किया है काम

यदि फिल्मी करियर की बात करें तो अली फजल ने साल 2007 में इंडियन- अमेरिकन अंग्रेजी फिल्म "द अदर एंड ऑफ द लाइन" में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. अली ने साल 2009 में फिल्म "3 इडियट्स" में जॉय लोबो के एक छोटे से किरदार के साथ बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था.

अली फजल ने साल 2015 में बॉलीवुड फिल्म "खामोशियां" में मुख्य किरदार निभाया. अली ने अमेरिकी फिल्म, "फ्यूरियस 7" में भी काम किया.

ऋचा ने मॉडल से की थी करियर की शुरूआत

ऋचा चड्ढा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. ऋचा ने पहली बार बॉलीवुड फिल्म "ओए लकी ! लकी ओए !" में काम किया. जहां उनके किरदार को खूब सराहा गया. ऋचा अनुराग कश्यप की फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपूर" में अपने किरदार नगमा के लिए काफी चर्चा में रहीं. उन्होंने इस फिल्म के दोनों सीरीज में एक कम उम्र की लड़की से लेकर एक बड़ी उम्र की औरत तक के किरदार को बखूबी निभाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×