ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से अफेयर के सवाल पर कहा- 'मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं'

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'Gangubai Kathiawadi' के प्रमोशन में बिजी हैं. कई रिलीज डेट टलने के बाद फिल्म आखिरकार 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के अलावा, आलिया अपने रिलेशनशिप को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आलिया अब इंस्टाग्राम पर खुलकर रणबीर के लिए अपना प्यार दिखाने लगी हैं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कहा कि वो रिलेशनशिप में हैं और काफी खुश हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में, आलिया भट्ट ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा कि वो काफी खुश हैं और रणबीर से काफी प्यार करती है. आलिया ने कहा, "छिपाने जैसा कुछ नहीं है. आपकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त होता है जब आपको लगता है कि आपको इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए, आप या तो प्रोटेक्टिव होते हैं या श्योर नहीं होते, या आप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहते. मैं अब इससे आगे बढ़ चुकी हूं."

"ये सच है कि मैं रिलेशनशिप में हूं, और मैं खुश हूं और मैं रणबीर से प्यार करती हूं. मैं रिलेशनशिप में यकीन करती हूं. मैं इस मामले में थोड़ी रोमांटिक हूं, 'प्यार किया तो डरना क्या' टाइप. वो ऐसे इंसान हैं जिनके साथ मैं काफी कंफर्टेबल हूं."
आलिया भट्ट

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अपने रोल को लेकर आलिया ने कहा कि उन्हें इस बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा फिल्म के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि उनके चेहरे और पर्सनैलिटी के कारण फिल्म की कास्टिंग पर सवाल खड़े किए गए थे.

"लोगों ने कहा कि मैं इस पार्ट के लिए सही च्वाइस नहीं हूं. माफिया क्वीन गंगूबाई में गहराई थी, मेरी पर्सैनिलिटी और चेहरे की वजह से, लोगों को लगा कि मैं क्यूट, बबली टाइप हूं, तो मैं माफिया क्वीन कैसे प्ले कर सकती हूं? मैं समझ रहीं हूं कि ये सवाल कहां से उठ रहे हैं, क्योंकि जब मैंने नैरेशन सुना था तो मैं भी ऐसे ही थी. मैं सोच रही थी कि क्या मैं न्याय कर पाउंगी."
आलिया भट्ट

वेटरन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने पर आलिया ने कहा, "आप किसी भी एक्टर से पूछिए, सभी यही कहेंगे कि वो नेक्स्ट लेवल हैं. उनके साथ काम करना सपने जैसा है. मुझे उनके साथ काम करके काफी मजा आया. हां ये मुश्किल भी था, लेकिन मुझे मजा आया. जब सर के साथ काम करने का रिजल्ट देखती हूं, तो और एक्साइटेड हो जाती हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×