ADVERTISEMENTREMOVE AD

Alia-Ranbir Wedding: करण जौहर ने दी बधाई- 'रणबीर तुम अब मेरे दामाद हो..

Alia-Ranbir Wedding: मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज से सात फेरे लिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia Wedding) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 14 अप्रैल को दोनों ने मुंबई के पाली हिल्स स्थित वास्तु अपार्टमेंट में शादी रचाई. इसके बाद से नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर फैंस तक 'रालिया' (Ranbir-Alia) को अपने-अपने अंदाज में शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरें शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, "ऐसे दिन के लिए ही हम जीते हैं... जहां परिवार, प्यार और पूर्ण भावना का सबसे सुंदर मिश्रण है... मेरा दिल प्यार से अभिभूत है... मेरी प्रिय आलिया जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत कदम है... मेरा प्यार और आशीर्वाद हर जगह तुम्हारे साथ है... रणबीर! मैं तुमसे प्यार करता हूं... अभी और हमेशा के लिए! तुम अब मेरे दामाद हो... बधाई हो और दशकों तक की खुशियां."

परिवार में आलिया का स्वागत करते हुए करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमारे दिल भर गए हैं. परिवार में आपका स्वागत है मेरी प्यारी आलिया."

Alia-Ranbir Wedding: मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज से सात फेरे लिए

करीना कपूर ने किया आलिया का स्वागत

(फोटो- इंस्टाग्राम)

आलिया की मां सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर रणबीर और आलिया की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "वे कहते हैं कि जब आप एक बेटा हासिल करते हैं तो आप एक बेटी खो देते हैं. मैं कहता हूं कि हमें एक अद्भुत बेटा, एक प्यारा परिवार और मेरी प्यारी खूबसूरत बच्ची हमेशा हमारे साथ यहीं है. रणबीर और आलिया तुम दोनों की इस नई यात्रा के लिए ढेर सारा प्यार, प्रकाश और खुशियों की कामना हैं. आपकी प्यारी मां."

नीतू कपूर ने आलिया की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी दुनिया."

अन्य लोगों ने ऐसे दी नए जोड़े को शुभकामनाएं

Alia-Ranbir Wedding: मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज से सात फेरे लिए

अनुष्का शर्मा ने आलिया-रणबीर को दी शुभकामनाएं

(फोटो- इंस्टाग्राम)

Alia-Ranbir Wedding: मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज से सात फेरे लिए

शाहीन ने लिखा- मेरा पूरा दिल

(फोटो- इंस्टाग्राम)

Alia-Ranbir Wedding: मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज से सात फेरे लिए

जहान्वी कपूर ने दी बधाइयां

(फोटो- इंस्टाग्राम)

Alia-Ranbir Wedding: मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज से सात फेरे लिए

कृपा मेहता ने आलिया-रणबीर को दी बधाई

(फोटो- इंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×