साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा: द राइज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. दिसंबर 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है. फिल्म ने 50 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 365 करोड़ रुपये की कमाई की और ये साल 2021 में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि पुष्पा: द राइज अल्लू अर्जुन के फिल्मी करियर की अकेली ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं है.
साल 2003 में तेलुगू फिल्म ‘गंगोत्री’ से डेब्यू करने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अल्लू अर्जुन की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
जानिए अल्लू अर्जुन की 5 सबसे खास फिल्मों के बारे में.
अला वैकुंठपुरमलो
एक्शन ड्रामा तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ साल 2020 में रिलीज हुई और ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर साउथ इंडियन फिल्म थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 260 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. Ala Vaikunthapurramuloo की स्टोरी एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपने पिता की नफरत का शिकार होता है. लेकिन उसके जीवन में बड़ा बदलाव तब आता है, जब उसे अपने असली पैरेंट्स के बारे में पता चलता है और फिर वह उस परिवार में अपनी जगह बनाना चाहता है, जहां से वह सच में जुड़ा है. फिल्म में अल्लू -अर्जुन के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं.
सराइनोडु
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरराइनोडू’ भी अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. तेलुगू एक्शन फिल्म Sarrainodu में अल्लू अर्जुन के साथ रकुलप्रीत सिंह और कैथरिन टेरेसा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था और ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली साउथ इंडियन फिल्म भी बनी.
Sarrainodu ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म एक पूर्व मिलिट्री मैन की कहानी है, जो ऐसे भ्रष्ट लोागों को पीटता है जो कानून से बचकर निकल जाते हैं.
लेकिन तब वह कशमकश में पड़ जाता है, जब उसकी प्रेमिका उसके सामने ये शर्त रख देती है कि उससे शादी तभी करेगी, जब वो हिंसक तरीकों को छोड़ देगा.
DJ-दुवदा जगन्नाधम
साल 2017 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘DJ’ की कहानी इसके लीड हीरो डीजे यानी अल्लू अर्जुन के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से ही अपराधियों को जान से मारना चाहता है. फिल्म में डीजे पुलिस के साथ मिलकर कई क्रिमिनल्स को खत्म करता है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े और राव रमेश जैसे एक्टर भी अहम रोल में हैं. ‘DJ’ ने बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है.
रेस गुर्रम
साल 2014 में आई Race Gurram एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है और इसके हिंदी वर्शन का नाम है, ‘लकी-द रेसर’. Race Gurram ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ श्रुति हासन, रवि किशन और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं.
इसकी कहानी दो भाइयों की कहानी है, जो जिंदगी को अलग अलग तरह से देखते है. जहां एक नियमों पर चलता है, तो दूसरा चीजों को अपने तरीके से करता है.
डेंजरस खिलाड़ी
साल 2013 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की एक्शन कॉमेडी फिल्म डेंजरस खिलाड़ी हिंदी में भी डब हुई है. साल 2012 में इसे तेलुगू भाषा में Julayi नाम से रिलीज किया गया था. बाद में इसे हिंदी में डेंजरस खिलाड़ी के नाम से रिलीज किया गया. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ इलियाना डिक्रूज और सोनू सूद जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)