टॉलीवुड (Tollywood) के 'स्टाइलिश स्टार' (Stylish Star) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पिछले साल अपनी फिल्म 'पुष्पा' को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. शानदार एक्टिंग और एक्शन से उन्होंने देशभर में तहलका मचा दिया था. कमाई के मामले में उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कई नए कीर्तिमान अपने नाम किए. देखते-देखते अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) टॉलीवुड स्टार से पैन इंडिया सुपरस्टार बन गए. चलिए समझते हैं, कैसै पुष्पा द राइज से अल्लू अर्जुन का राइज हुआ?
पुष्पा: द राइज
'पुष्पा' (Pushpa: the Rise) ने साल 2021 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. पिछले साल पुष्पा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी. फिल्म ने भारत में 23 दिन में 250 करोड़ का कारोबार किया था. हिंदी भाषा में भी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) दर्शकों को सिनेमा हॉल की तरफ खींचने में सफल रहे. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी स्थापित कर दिया. साउथ से लेकर नॉर्थ तक उनके फैन फॉलोइंग में खासा इजाफा हुआ है.
नॉर्थ में छाए साउथ फिल्मों के हीरो
OTT और YouTube ने दर्शकों को एक नया विकल्प दिया है. अब घर बैठे लोग अपनी पसंद की फिल्में देख सकते हैं. साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में डब करके पेश किया जा रहा है. इसके साथ ही दर्शकों को ऑरिजनल कंटेंट भी मिल रहा है. जिसकी वजह से आज साउथ के हीरो नॉर्थ इंडियन दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं.
प्रोड्यूसर अब इसी बात का फायदा उठाने में लगे हैं. साउथ की बड़ी बजट की फिल्मों को हिंदी में भी डब कर सिनेमा हॉल में रिलीज किया जा रहा है. बाहुबली-1 (650 करोड़), बाहुबली-2 (1810 करोड़), KGF-1 (250 करोड़) फिल्म की सफलता ने एक नया ट्रेंड स्थापित किया है. अल्लू अर्जुन भी उसी ट्रेंड का हिस्सा हैं.
हिंदी दर्शकों के फेवरेट हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की पुरानी फिल्मों के हिंदी वर्जन को यूट्यूब पर खूब देखा जाता है. जिसकी वजह से वह हिंदी बेल्ट में भी खासे लोकप्रिय हैं. उनकी फिल्म Sarrainodu के हिंदी वर्जन ने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म को 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. इसके साथ ही उनकी दूसरी फिल्मों को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है.
अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई फीस
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी फीस बढ़ा दी है. इस फिल्म के सेकंड पार्ट के लिए वो मोटी फीस चार्ज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी फीस पहले से तीन गुना ज्यादा होगी. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा द राइज के लिए के लिए 50 करोड़ रुपये लिए थे.
इससे पहले अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करते थे. अपनी फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) के लिए एक्टर ने 25 करोड़ रुपये लिए थे.
अल्लू अर्जुन का नेट वर्थ और ब्रांड वैल्यू
पुष्पा की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की कमाई में इजाफा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन की सालाना इनकम 32 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि अल्लू अर्जुन का नेटवर्थ 350 करोड़ के करीब है.
इसके अलावा अल्लू अर्जुन एक एड के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास पारले एग्रो फ्रूटी, रेड बस, कोलगेट मैक्स फ्रेश, लॉट मोबाइल जैसे ब्रांड हैं.
ऐसी है अल्लू अर्जुन की लाइफस्टाइल
हैदराबाद के पाॅश इलाके जुबली हिल्स में अल्लू अर्जुन का आलीशान बंगला है. इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपये है. यहां वह अपने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं.
वहीं उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. अल्लू अर्जुन 2.50 करोड़ की रेंज रोवर कार के मालिक हैं. वहीं एक उनके पास 7 करोड़ की अपनी वैनिटी वैन भी है. इसके अलावा उनके पास 80 लाख की BMW, जगुआर एक्सजे एल, ऑडी A7 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)