सदी के महानायक और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 साल के हो गए हैं. जन्मदिन की रात अमिताभ को फैंस की भीड़ उनके आवास जलसा के बाहर जमा हुई. यही नहीं बिग बी आधी रात को उनका अभिवादन करने के लिए बाहर भी निकले. जबकि हर रोज, अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए कई फैंस उनके घर के बाहर इकट्ठा होते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन के बाहर आते ही लोगों में उत्साह बढ़ गया. हालांकि अमिताभ बच्चन चंद सेकेंड में आए और लोगों का अभिवादन कर वापस अंदर चले गए.
अमिताभ के 80वें जन्मदिन को और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान का जश्न मनाने के लिए, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने पीवीआर के साथ साझेदारी की और अमिताभ की 11 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया. इस खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, "बैक टू द बिगिनिंग... आज सिनेमा में उन फिल्मों को दिखाया जा रहा है जहां से मेरी सिनेमा में शुरुआत हुई थी.. डॉन और मिली.. आशा है कई और ऐसी ही क्लासिक फिल्मों को फिर बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनकी नई फिल्म, गुडबाय के निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म के टिकटों की कीमत 80 रुपए रखी गई है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बालाजी मोशन पिक्चर्स ने लिखा, "बिग बी 80 साल के हो गए और यह जश्न मानाने का मौका है. उनका 80वां जन्मदिन, उनकी विरासत और उनकी नई फिल्म गुडबाय को अपने परिवार के साथ देखकर मनाएं. 11 अक्टूबर 2022 को केवल 80 रुपए की कीमत पर आपके आस-पास के सिनेमाघरों में देखें."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)